Jabalpur News: ओएफके कर्मी के क्वार्टर में घुसा मगरमच्छ,दरवाजा बंद कर भागी महिला

Jabalpur News: Crocodile entered the quarter of OFK worker, woman ran away after closing the door

Jabalpur News: ओएफके कर्मी के क्वार्टर में घुसा मगरमच्छ,दरवाजा बंद कर भागी महिला

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। परियट नदी मगरमच्छों का प्राकृतिक निवास है। अक्सर बरसात के दिनों में नदी में जल स्तर बढ़ने के साथ ही मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में घुस आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ताजा मामला आज बुधवार की सुबह आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के इस्टेट एरिया वेस्ट लैंड में सामने आया। यहां बने कर्मचारी क्वार्टर में एक चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया।

वन्य प्राणी प्रेमी शंकरेंदु नाथ ने बताया कि मिलन मंदिर के पास बने ओएफके क्वार्टर में रहने वाली प्रीति धनधारिया के घर में मगरमच्छ देखा गया है। सूचना पर मौके पर जा कर देखा गया तो एक चार फीट लंबा मगरमच्छ था। चुंकि प्रीति के पति फैक्ट्री गए हुए थे व बच्चे स्कूल में थे।

घर में अकेली महिला ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा तो उसने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और भाग खड़ी हुई। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद उसने रेस्क्यू टीम व वन विभाग को सूचना दी‌। गनीमत यह थी जिस दौरान मगरमच्छ घर में घुसा वहां बच्चे नहीं थे, बच्चे स्कूल गए हुए थे।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/uf5L_kFkf7o?si=ezuTODyN7cPYZCup